view all

हर हफ्ते सांसदों और विधायकों से मिलेंगे सीएम योगी, स्थान और समय किया तय

जनप्रतिनिधियों से बेहतर संवाद कायम हो सके इसके लिए उनसे मिलेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Bhasha

जनप्रतिनिधियों की अक्सर शिकायत होती है कि उनके प्रदेश के मुख्यमंत्री जल्दी उन्हें मिलने का समय नहीं देते. सीएम से मिलने के लिए उन्हें काफी चक्कर काटने पड़ते हैं. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपनी ओर से अहम पहल की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायकों और सांसदों से बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए एक अहम फैसला लिया है.


मुख्यमंत्री योगी ने सांसदों और विधायकों से हफ्ते में एक बार मुलाकात करने का फैसला किया है. सोमवार को यूपी सरकार की ओर से जारी रिलीज में कहा गया, ‘मुख्यमंत्री हर हफ्ते शुक्रवार को 4 से 5 बजे के बीच सचिवालय एनेक्सी में सांसदों से मिलेंगे. जबकि, विधायक हर सोमवार और गुरुवार को शाम 4 से 5 बजे के दौरान मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सकते हैं.'

विधायकों-सांसदों से मिलेगी योगी सरकार 

जन प्रतिनिधियों के क्षेत्र में विकास के रास्ते में आ रही दिक्कतों के बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी देने के लिए यह मुलाकात तय की गई है. मुलाकात के दौरान जन प्रतिनिधि मुख्यमंत्री योगी को अपने क्षेत्र की समस्याओं से भी अवगत कराएंगे.

हालांकि, मुख्यमंत्री ने जन प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि वह बैठक के दौरान अपने साथ किसी को भी लेकर नहीं आएं.