view all

योगी आदित्यनाथ का फैसला: यूपी सरकार ने भू-माफियाओं पर कसा शिकंजा

योगी सरकार ने महापुरुषों की जयंती वाली 15 छुट्टियों को भी रद्द कर दिया है

FP Staff

योगी सरकार ने प्रदेश में जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों पर नकेल कसने के लिए एंटी भू माफिया टास्क फोर्स को मंजूरी दे दी है. योगी सरकार ने छुट्टियों पर भी बड़ा फैसला लिया है.

अब पूरे प्रदेश में जहां-जहां पर सरकारी जमीन पर कब्जा किया गया है, उन सभी स्थानों को चिन्हित किया जाएगा.


टास्क फोर्स राज्य नोडल जिला स्तर पर होगा. जमीन पर कब्जे की शिकायत लोग ऑनलाइन भी कर सकते हैं. इसके लिए ईमेल सरकार की तरफ से जारी किया गया है. जनसुनवाई डाट काम. योगी सरकार ने महापुरुषों की जयंती वाली 15 छुट्टियों को भी रद्द कर दिया है.

अवैध कब्जों की शिकायत के लिए ऑनलाइन वेबसाइट

यूपी सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने मीटिंग के बाद बताया कि दो महीनों के अंदर अवैध कब्जे वाली जमीनों की पहचान की जाएगी. साथ ही अवैध कब्जे करने वालों की सूची भी बनाई जाएगी.

उन्होंने कहा कि सरकार अपने वादे पर अटल है. जमीनों से अवैध कब्जे हटाए जाएंगे. मथुरा के जवाहरबाग में जिस तरीके से 300 एकड़ जमीन पर शासन-प्रशासन की नाक के नीचे कब्जा किया गया, वैसा अब नहीं होने दिया जाएगा.

श्रीकांत शर्मा ने बताया कि जमीनों पर अवैध कब्जों की शिकायत वेब पोर्टल jansunwahi.up.nic पर की जा सकती है.

(साभार: न्यूज18)