view all

यूपी में भाजपा की लहर नहीं सुनामी आने वाली है: अमित शाह

अमित शाह बोले विधानसभा चुनाव देश की राजनीति में बहुत बड़ा बदलाव लाने वाला हैं.

FP Staff

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने दावा किया कि वे उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी की 'सुनामी' लाएंगे. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव देश की राजनीति में बहुत बड़ा बदलाव लाने जा रहा है.

उन्होंने कहा कि पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जब चुनाव शुरू हुआ था, तब लगता था कि भाजपा की लहर है लेकिन जैसे-जैसे चुनाव पूर्वांचल की ओर बढ़ रहा है, लगने लगा है कि भाजपा की लहर नहीं बल्कि सुनामी आने वाली है.


‘अपवित्र’ है सपा और कांग्रेस का गठबंधन

सपा और कांग्रेस के गठबंधन को ‘अपवित्र’ करार देते हुए भाजपा अध्यक्ष बोले, ‘सपा-कांग्रेस का गठबंधन दलों और विचारधाराओं का गठबंधन नहीं है बल्कि ये बड़ा अपवित्र गठबंधन है क्योंकि जिन लोहियाजी का पूरा जीवन कांग्रेस के विरोध में रहा, उन्हें मानने वाली सपा ने चुनाव जीतने के लिए आज कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है.’

दो भ्रष्टाचारी परिवारों का गठबंधन

शाह यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा, ‘यह दो भ्रष्टाचारी परिवारों का गठबंधन है. इस गठबंधन के साथ ही अखिलेश यादव ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. अगर विश्वास होता कि अपने पांच साल के कार्यकाल के बूते वह फिर से सत्ता में आ सकते हैं तो कभी गठबंधन नहीं करते. उनमें आत्मविश्वास का अभाव है. जीत के विश्वास का अभाव है.’