view all

यूपी चुनाव: बीजेपी की दूसरी लिस्ट में पंकज सिंह को टिकट, देखिए पूरी सूची

बीजेपी ने रविवार को यूपी चुनाव के लिए 155 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है

FP Staff

बीजेपी ने रविवार को यूपी चुनाव के लिए 155 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने 155 उम्मीदवारों का नाम घोषित किया.

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह को नोएडा से टिकट दिया गया है. वहीं पिछले साल कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हुईं रीता बहुगुणा जोशी लखनऊ कैंट सीट का टिकट मिला है, वहीं सिद्धार्थ नाथ सिंह इलाहाबाद वेस्ट से बीजेपी की तरफ से चुनाव लड़ेंगे.


कांग्रेस की सबसे प्रबल सीट अमेठी से बीजेपी की तरफ से गरिमा सिंह चुनाव लड़ेंगी.

यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने राज्य में सपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा के शासन काल में लोगों में डर का माहौल है.

बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग में उम्मीदवारों के नाम पर सहमति बनी. समिति की अध्यक्षता बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कर रहे थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली और अन्य समिति के सदस्यों ने उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम सहमति बनाई. जिसके बाद बीजेपी ने 155 उम्मीदवारों ने फाइनल किए.

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस, सपा गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे. रविवार को घोषणा करते हुए सपा ने 298 और कांग्रेस ने 105 सीटों पर चुनाव लड़ने पर सहमति बनाई है.

उत्तर प्रदेश में 7 चरण में चुनाव होंगे. पहला चरण 11 फरवरी को होगा. परिणाम की घोषणा 11 मार्च को होगी.