view all

गुरुवार को इन सीटों पर हो रहे हैं मतदान, शाम 5.30 बजे के बाद एक्जिट पोल

गुरुवार को भी कई सीटों पर मतदान चल रहा है

FP Staff

यूपी और उत्तराखंड की एक एक सीट पर गुरुवार को वोटिंग की जा रही है. इन दोनों जगहों पर प्रत्याशी की अचानक हुई मौत की वजह से वोटिंग टाल दी गई थी.

यूपी के अंबेडकरनगर की 5  विधानसभा सीटों में से 1 सीट आलापुर विधानसभा क्षेत्र में आज मतदान चल रहा है. यहां पर समाजवादी पार्टी प्रत्याशी चंद्रशेखर कन्नौजिया की अचानक मौत की वजह से चुनाव आयोग ने 15 फरवरी का मतदान टाल दिया था. अब इस सीट पर उनकी पत्नी संगीता चौधरी सपा की उम्मीदवार हैं.


उत्तराखंड के चमोली जिले की कर्णप्रयाग विधानसभा सीट पर भी आज वोट डाले जा रहे हैं. इस सीट पर बसपा प्रत्याशी की मौत के बाद चुनाव स्थगित कर दिया गया था. इस सीट पर बहुजन समाज पार्टी ने ज्योति कनवासी को मैदान में उतारा है. कांग्रेस उम्मीदवार और मौजूदा विधायक डा अनुसूईया प्रसाद मैखुरी, बीजेपी के सुरेंद्र नेगी, भाकपा के इंद्रेश मैखुरी इस सीट के मुख्य चेहरे हैं.

यूपी और उत्तराखंड के साथ ही गुरुवार को मणिपुर की 34 सीटों पर मतदान चल रहा है. वोटिंग की वजह से एग्जिट पोल गुरुवार शाम 5.30 बजे के बाद ही दिखाए जाएंगे. चुनाव आयोग ने इसका निर्देश पहले ही जारी कर दिया था.