view all

कल चुना जाएगा यूपी का सीएम: केशव प्रसाद मौर्य

बैठक में विधायक दल चुनेगा अपना नेता

Bhasha


देश के सबसे बड़े सूबे में बीजेपी को पूर्ण बहुमत तो मिला है लेकिन पार्टी हाईकमान यूपी के मुख्यमंत्री के नाम का निर्णय नहीं कर पाई है. बीजेपी ने पहले 16 मार्च को मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान करने का निर्णय किया था.

लेकिन अब उत्तरप्रदेश बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान शनिवार को करने को कहा है.

मौर्य ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘विधायक दल अपनी बैठक में इस बारे में निर्णय करेगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा. शपथ ग्रहण समारोह 19 मार्च को होगा और इस समारोह में पार्टी के सभी राष्ट्रीय नेता हिस्सा लेंगे.’

मौर्य को गुरूवार को तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि उन्होंने कहा कि अब वह पूरी तरह ठीक है.

मौर्य से जब उनकी खराब तबीयत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘कुछ समस्या आ गई थी और मुझे कल अस्पताल ले जाया गया. आज मुझे अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. अब मैं पूरी तरह से ठीक हूं.’

उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री पद के संभावित उम्मीदवार के बारे में बार-बार पूछने पर मौर्य ने कहा कि कल 4 बजे विधायक दल की बैठक होगी. आपको कल पता चल जाएगा कि सरकार का मुखिया कौन होगा.’

उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में मुझे जो जिम्मेदारी दी गई थी, उसे मैंने पूरा किया.