view all

कांग्रेस के नेता लंदन में नारियल जूस और यूपी में आलू की फैक्ट्री बेचते हैं: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने राहुल अखिलेश की जोड़ी पर हमला बोला

FP Staff

यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण की वोटिंग के लिए पीएम मोदी ने बुधवार को महाराजगंज में रैली की. उन्होंने यूपी की अखिलेश सरकार और राहुल गांधी पर जमकर हमले किए. प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरूआत भारत माता की जय के नारों के साथ की.

पीएम मोदी ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर जारी आंकड़ों के बहाने विपक्ष पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि एक तरफ वो हैं जो हॉवर्ड की बात करते हैं और एक तरफ ये गरीब का बेटा हार्डवर्क से देश की इकॉनमी बदलने में लगा है.


पीएम मोदी ने कहा, ' मैंने 8 नवंबर को नोटबंदी की तब विरोधियों ने कहा कि हमें समझ नहीं आ रहा है कि देश जब आगे बढ़ रहा था तो उसी समय नोटबंदी करके पैर क्यों काट दिए गए? पहले कहते थे कि विकास नहीं हो रहा है. फिर कहने लगे कि नोटबंदी से नौकरी चली जाएगी, बेरोजगारी बढ़ जाएगी. कोई कहता था कि दो फीसदी जीडीपी गिर जाएगी. लेकिन आंकड़ों से ये सिद्ध हो गया है कि नोटबंदी के बावजूद देश के विकास में आंच नहीं आई है.'

पीएम मोदी ने कहा, ' जब जीडीपी के आंकड़े आ गए तो ये नेता कह रहे हैं कि ये आंकड़े कहां से आए. मैं कहता हूं कि जो आंकड़े आपकी सरकार में जहां से आते थे, इस बार भी आंकड़े वहीं से आए हैं.'

अखिलेश सरकार पर हमला करते हुए पीएम ने बोला, ' यूपी सरकार की वेबसाइट में लिखा है कि यूपी में जिंदगी बहुत छोटी होती है. कब मर जाएं कोई भरोसा नहीं.  यह अखिलेश सरकार की अधिकृत वेबसाइट पर लिखा है. अब आज ही अखिलेश सरकार बड़े अधिकारियों पर गाज गिराएगी.'

प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, 'कांग्रेस के नेता ने मणिपुर में कहा कि वो नारियल का जूस निकाल के लंदन में बेचेंगे. गरीब से गरीब बच्चे को पता है कि नारियल का पानी होता है, जूस नहीं.'

उन्होंने कहा, 'जूस संतरे नींबू का होता है, नारियल का जूस होता है क्या. नारियल केरल में होता है पर ये मणिपुर में नारियल का जूस निकालेंगे. कांग्रेस में इतने टैलेंटेड लोग हैं कि वो लंदन में नारियल का जूस बेचते हैं, यूपी में आलू की फैक्ट्री बेचते हैं.'

पीएम मोदी ने अखिलेश और राहुल की जोड़ी पर निशाना साधते हुए कहा, 'एक को देश को बर्बाद करने में महारत हासिल है और दूसरे को यूपी को बर्बाद करने में. सोचिए अगर वो दोनों एकसाथ आ गए तो क्या होगा?'

पीएम मोदी ने कहा कि यह चुनाव गरीबों के हक, भाई-भतीजेवाद से मुक्ति, अपने पराए से भेद मुक्ति का चुनाव है. अखिलेश यादव छह महीने से बोल रहे हैं कि काम बोल रहा है. लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि क्या काम बोल रहा है, या कारनामें बोल रहे हैं.