view all

गधे वाले बयान पर मोदी ने अखिलेश से मांगा जवाब

अखिलेश यादव के गुजरात के गधे वाले बयान पर पीएम मोदी ने मऊ में दी प्रतिक्रिया

FP Staff

यूपी में विधानसभा चुनाव के छठे चरण के चुनाव प्रचार के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मऊ में रैली करते हुए कांग्रेस और एसपी पर जमकर निशाना साधा.

अखिलेश यादव के गुजरात के गधे वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम ने कहा, 'अखिलेश ने कुछ दिन पहले कहा कि गधे वाली बात मजाक में कह दी थी. जब शीला दीक्षित ने अपने नेता के लिए कहा तो मुझे भी लगा कि यहां भी ऐसा ही है.'


पीएम ने रैली में अखिलेश से पूछा 'अखिलेश बताएं कि क्या पुलिस थानों की दुर्दशा, मां-बहनों से चेन स्नेचिंग, निर्दोषों की हत्या, लोगों की जमीनों पर कब्जा क्या मजाक-मजाक में हो रहा है. मोदी का मजाक बनाइए मुझे शिकायत नहीं है, पर राज्य का मजाक न बनाएं.'

पीएम मोदी ने कहा, 'अखिलेश के दिमाग का अगर विकास होता तो उन्हें गुजरात के गधे याद नहीं आते. अगर गुजरात के गधों को याद करना है तो कीजिए लेकिन गुजरात के कांडला से गोरखपुर के लिए बन रही गैस पाइप लाइन को भी याद कीजिए. इस गैस के जरिए कारखाने चलेंगे और लोगों को रोजगार मिलेगा.'

मऊ में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'मैं मऊ के लोगों से माफी मांगना चाहता हूं कि मैं पिछले लोकसभा चुनावों में 10 मई 2014 को यहां नहीं आ सका.'

11 मार्च को नतीजे 13 मार्च को विजयी होली

मोदी ने बीजेपी की जीत पर आश्वस्त होते हुए कहा, 'जब 11 मार्च को नतीजे आएंगे तो हम 13 मार्च को विजयी होली बनाएंगे.' मोदी ने रैली में लोगों से कहा कि आपके 15 साल बर्बाद हो चुके हैं अब और 5 साल बर्बाद मत कीजिए.'

उन्होंने कहा, 'हमें पता है कि लोग बीजेपी को उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत मिलेगा लेकिन एसपी और बीएसपी ने ऐसी रणनीति बनाई है कि किसी को बहुमत न मिल पाए.'

मोदी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा, 'समाजवादी पार्टी हार के डर से आनन-फानन में कांग्रेस की गोद में जाकर बैठ गई है. जो लोग दो-तिहाई बहुमत की बात करते थे, वह अब लोगों से हाथ जोड़कर वोट मांग रहे हैं.'

पीएम मोदी ने पूर्वांचल की गरीबी की चर्चा करते हुए गाजीपुर के पूर्व सांसद विश्वनाथ गहमरी के संसद में उस भाषण को याद किया जिसमें उन्होंने कहा था कि पूर्वांचल के गरीब जानवरों के गोबर में मिले अनाज को धोकर खाते हैं.

उन्होंने कहा, 'हम पूर्वांचल के किसानों की गरीबी दूर करना चाहते हैं. यूपी में हमारी सरकार बनने के बाद पहली मीटिंग में किसानों के कर्ज माफ करने का निर्णय लिया जाएगा. साथ ही, आगे से नियम बनाया जाएगा कि 14 दिनों के भीतर गन्ना किसानों का बकाया नहीं रहना चाहिए.'

देश से अपना रिश्ता बताते हुए मोदी ने कहा, 'अगर यूपी, बंगाल, असम, ओडिशा दुर्बल होंगे तो भारत माता कैसे मजबूत होगी. जब मैं किसी से भी हाथ मिलाता हूं तो सामने वाले को मोदी नहीं बल्कि 125 करोड़ लोग दिखते हैं.'

पीएम ने कहा कि पूर्वांचल की ताकत पता होने के बावजूद यहां का विकास नहीं किया है जोकि गुनाह है. गौरतलब है कि मऊ में 4 मार्च को वोटिंग होने वाली है. इस इलाके से बीएसपी की टिकट पर बाहुबली मुख्तार अंसारी भी चुनाव लड़ रहे हैं. मऊ में मुख्तार अंसारी का काफी प्रभाव माना जाता है.

मोदी ने कहा, 'यूपी में कोई भी बाहुबली जेल जाते समय भी मुस्कुराता हुआ जाता है. उन्हें हर जेल में सारी सुख सुविधाएं मिलती हैं. आप लोग उन लोगों को बता दीजिए कि हमारी सरकार आने के बाद हम जेल को जेल बना देंगे.'