view all

मायावती की बीएसपी के हुए मुलायम के खासमखास अंबिका चौधरी

अंबिका चौधरी को बलिया के फेफना सीट से ही चुनाव में उतारने की तैयारी में हैं मायावती

FP Staff

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी को करारा झटका लगा है. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी ने शनिवार को बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया.

लखनऊ में हुई बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस में अंबिका चौधरी उनके साथ नजर आए. अंबिका चौधरी मुलायम सिंह यादव और शिवपाल के बेहद नजदीकी माने जाते हैं.


अंबिका चौधरी समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से हैं (फोटो: पीटीआई)

अखिलेश ने टिकट काट दिया था

शुक्रवार को जारी हुई समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों की लिस्ट में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उनका टिकट काट दिया था.

अंबिका चौधरी के पार्टी छोड़कर जाने से माना जाने लगा है कि अखिलेश के बढ़ते असर की वजह से शिवपाल गुट के लोग अब अपने लिए नए ठिकानों की तलाश में जुट गए हैं.

बलिया से चुनाव लड़ने वाले अंबिका चौधरी यूपी के राजस्व मंत्री रह चुके हैं. उन्हें अखिलेश ने पद से बर्खास्त कर दिया गया था.

मुलायम के साथ अच्छा नहीं किया

बीएसपी में शामिल होने के मौके पर अंबिका ने कहा कि अखिलेश ने मुलायम के साथ अच्छा नहीं किया. अंबिका चौधरी ने कहा कि उन्होंने सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए बीएसपी का दामन थापा है.

लगातार चार बार से विधायक रहे अंबिका चौधरी ने खुद को बीएसपी का सिपाही बताते हुए मायावती का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी धर्मनिरपेक्ष लोगों, मुस्लिमों और दलितों की रक्षा के बजाए परिवार के आपसी झगड़े में उलझी है.

चुनाव से ऐन पहले अखिलेश और मुलायम के बीच विवाद से समाजवादी पार्टी को काफी नुकसान पहुंचा है

मायावती बलिया के फेफना सीट से ही अंबिका को चुनाव में उतारने की तैयारी कर चुकी हैं. अंबिका चौधरी काफी समय से अखिलेश विरोधी रुख के लिए जाने जाते हैं.

समाजवादी पार्टी में मुलायम और अखिलेश के बीच जारी खींचतान पर उन्होंने कहा था कि बीजेपी ने सीएम पर जादू-टोना करवा दिया है. अंबिका ने कहा था कि वह हमेशा मुलायम का साथ देंगे क्योंकि नेता और बाप बदले नहीं जाते.