view all

यूपी चुनाव 2017: अखिलेश बोले, जरूरत पड़ी तो मिला सकते हैं बीएसपी से हाथ

अखिलेश यादव ने कहा कि राष्ट्रपति शासन की जगह वो मायावती से हाथ मिलाना पसद करेंगे

FP Staff

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीबीसी हिंदी के साथ फेसबुक लाइव में कहा कि 11 मार्च का चुनावी नतीजा उनके पक्ष में आएगा.

हालांकि उन्होंने यह भी संकेत दिए कि चुनाव परिणामों मे यदि उन्हें या किसी भी दल को बहुमत नहीं मिलता है तो राष्ट्रपति शासन की जगह वो मायावती से हाथ मिलाना पसद करेंगे.


सीएनएन न्यूज़18 के साथ बातचीत में भी अखिलेश ने कहा कि वे मायावती का सम्मान करते हैं. यूपी के सीएम ने कहा कि वे अगर किसी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला तो तो वे बीएसपी से गठबंधन कर सकते हैं.

अखिलेश यादव ने कहा कि बीबीसी और सीएनएन न्यूज़18 से कहा कि अगर सरकार के लिए जरूरत पड़ेगी तो राष्ट्रपति शासन कोई नहीं चाहेगा. हम नहीं चाहते कि यूपी को बीजेपी रिमोट कंट्रोल से चलाए.

हालांकि अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि उन्हें 11 मार्च को पूर्ण बहुमत मिलने जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव प्रचार में अपना एक भी काम गिना नहीं पाई. जबकि हमने यूपी के लिए बहुत काम किया है.