view all

यूपी चुनाव 2017: अखिलेश ने बागियों को किया एसपी से बाहर

अखिलेश यादव ने ज्ञानपुर के विधायक विजय मिश्रा को समाजवादी पार्टी से निष्कासित कर दिया

FP Staff

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी भी बागियों से लगातार जूझ रही है. चरण दर चरण पार्टी लगातार बागियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

इसी क्रम में एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को भदोही के ज्ञानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक विजय मिश्रा को पार्टी प्रत्याशी के विरोध में चुनाव लड़ने, पार्टी के निर्देशों की अवहेलना और अनुशासनहीन आचरण की वजह से समाजवादी पार्टी से निष्कासित कर दिया.


इससे पहले 24 फरवरी को विधायक विजय मिश्रा के समर्थकों को पार्टी से निष्कासित किया गया था. लेकिन विजय मिश्रा के खिलाफ कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की गई थी.

इसके अलावा एसपी ने कई अन्य बागी नेताओं के खिलाफ छह साल के निष्कासन की कार्रवाई की है. समाजवादी पार्टी द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति से अनुशासनहीनता और पार्टी के निर्देशों के विपरीत विधानसभा चुनाव में विद्रोही प्रत्याशी बने विधानसभा क्षेत्र बांसडीह के नीरज सिंह ‘गुड्डू' को समाजवादी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.

छह साल के लिए किए गये एसपी से बाहर 

वहीं पार्टी विरोधी कार्य करने पर भदोही में पूर्व विधायक शारदा प्रसाद बिंद के अलावा नूरउद्दीन (जिला सचिव समाजवादी पार्टी/अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सहसवान बदायूं) को पार्टी विरोधी कार्य करने पर समाजवादी पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है.

इनके अलावा जमाल आलम (पूर्व जिला उपाध्यक्ष, बलिया), भीम यादव (विधानसभा अध्यक्ष बलिया), शशिकांत सिंह (जिला महासचिव बलिया), राजकुमार पांडेय (नगर अध्यक्ष बलिया), उमाशंकर चौधरी (विधानसभा अध्यक्ष फेफना, बलिया) और शमीम उर्फ भोला (विधानसभा महासचिव, फेफना, बलिया) को भी पार्टी विरोधी कार्य और अनुशासनहीनता करने पर समाजवादी पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है.

इससे पहले एसपी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण विजय मिश्रा की पत्नी रामलली मिश्रा (एमएलसी, मीरजापुर) और उनके बेटे ब्लॉक प्रमुख मनीष मिश्रा को पार्टी से निष्कासित कर दिया था.

इसके अलावा पार्टी ने भदोही की जिला पंचायत अध्यक्ष काजल यादव, भदोही के डीहा की ब्लॉक प्रमुख नीता स्वर्णकार, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रीना सोनकर, भदोही के जिला महासचिव राजित राम यादव और कल्लू राम यादव को पार्टी से निष्कासित किया.

वहीं एसपी ने भदोही जिला कार्यकारिणी में जिलाध्यक्ष आरिफ सिद्दीकी को छोड़कर पूरी कार्यकारिणी को भंग कर दिया.

साभार: न्यूज़ 18 हिंदी