view all

पीएम मोदी को दूसरों के बाथरूम में झांकना अच्छा लगता है: राहुल गांधी

राहुल ने पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला है

FP Staff

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के रेनकोट वाले बयान पर बड़ा जवाबी हमला बोला है. राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी को दूसरों के बाथरूम में झांकना अच्छा लगता है. उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार हर मुद्दे पर फेल रही है. ढाई साल में उन्हें जिन मुद्दों पर जवाब देना चाहिए वो उस पर नहीं बोलते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को गूगल पर सर्च करना अच्छा लगता है, लोगों के बाथरूम में झांकना अच्छा लगता है.

यूपी में पहले चरण के मतदान के बीच शनिवार को अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने गठबंधन का साझा कार्यक्रम जारी किया. इस मौके पर राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने मोदी सरकार की आलोचना की. अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री सिर्फ अपने मन की बात करते हैं, काम की बात नहीं करते.

अखिलेश यादव ने भी प्रधानमंत्री मोदी के बयानों की आलोचना की. उन्होंने पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि आजकल लोगों को बहुत गुस्सा आता है, ज्यादा गुस्सा होना अच्छी बात नहीं है. इससे पता चलता है कि पैरों के नीचे से जमीन सरक रही है.

गठबंधन के कार्यक्रम में दोनों युवा नेताओं ने 10 सूत्रीय कार्यक्रम का ऐलान किया है. इस कार्यक्रम में कहा गया है कि प्रदेश में अगर गठबंधन की सरकार बनती है तो 10 लाख दलितों को मुफ्त घर दिए जाएंगे, 6 शहरों में मेट्रो शुरू किए जाएंगे, युवाओं को मुफ्त स्मार्टफोन दिए जाएंगे, पुलिस का आधुनिकीकरण किया जाएगा और किसानों को मदद करेंगे.