view all

सट्टा बाजार का दांव: यूपी में खिलेगा कमल!

मुंबई और गुजरात के सट्टा बाजार ने पांच राज्‍यों के चुनावों में बीजेपी को आगे दिखाया

FP Staff

चुनावी सियासत का सबसे महत्व पॉइंट उत्तर प्रदेश में पांचवे दौर का मतदान हो चुका है, और दो फेज की वोटिंग अभी भी बाकी है. यूपी फतह करने के पीछे हर पार्टी के अपने-अपने तर्क हैं, और जीत के भी दावे कर रही हैं.

यही नहीं राजनीतिक पंडित भी आकलन कर रहे हैं, लेकिन यूपी के साथ गोवा, पंजाब और उत्‍तराखंड को लेकर सट्टा बाजार का अपना आकलन है.


क्‍या कह रहे हैं मुंबई और गुजरात के सटोरिए?

मुंबई और गुजरात के सट्टा बाजार ने पांच राज्‍यों के चुनावों में बीजेपी को आगे दिखाया है. अन्‍य राज्‍यों को लेकर भी सट्टा बाजार ने अपने-अपने दांव सामने रखें हैं. सटोरियों का मानना है कि बीजेपी हर राज्‍य में आगे आएगी. इसमें पंजाब में सरकार बनाना उसके लिए मुश्‍किल है, जबकि दूसरे राज्‍य में उसे अच्‍छी सीटें भी मिल सकती हैं.

बीजेपी की आगे रहने की उम्‍मीद

यूपी की जहां तक बात है, वहां अभी वोटिंग बची हुई है, लेकिन अन्‍य राज्‍यों में सटोरियो ने अपने आकलन पेश किए हैं.

गुजरात के सट्टा बाजार के मुताबिक

यूपी में बीजेपी सरकार की संभावना

BJP- 200-203 सीटें, SP-CONGRESS- 120-125 सीटें, BSP- 60-62 सीटें

उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार

BJP- 40-45 सीटें, CONGRESS- 20-23 सीटें, BSP 3-4 सीटें.

गोवा में बीजेपी की सरकार  

BJP-22-24 सीट, CONGRESS- 14-16 सीट, AAP- 3.5 सीटें.

पंजाब में आप-कांग्रेस में कड़ा मुकाबला

AAP-52-55 सीट, CONGRESS- 50-53 सीट, BJP+SAD-10-12 सीटें

मुंबई सट्टा बाजार के अनुसार

यूपी में बीजेपी को बढ़त

BJP-195-200 सीटें, SP-CONGRESS- 120-125 सीटें, BSP 64-67 सीटें.

उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार की संभावना

BJP- 42-45 सीटें, CONGRESS -20-23 सीटें, बीएसपी को 3-4 सीटें.

गोवा में बीजेपी सरकार.

BJP-22-24 सीट, CONGRESS-14-16 सीट, AAP 3-5 सीटें.

पंजाब में आप-कांग्रेस में कड़ा मुकाबला

AAP-50-52 सीट, CONGRESS -50-52 सीट, BJP+SAD-12-15 सीट.