view all

यूपी: शाह ने 'दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन' का किया उद्घाटन, पहले था मुगलसराय

इस स्टेशन को पहले मुगलसराय जंक्शन के नाम से जाना जाता था, लेकिन अब इसका नाम बदल दिया गया है.

FP Staff

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने यूपी के मुगलसराय में दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया. इस स्टेशन को पहले मुगलसराय जंक्शन के नाम से जाना जाता था, लेकिन अब इसका नाम बदल दिया गया है. इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद रहे.

बता दें कि मुगलसराय चंदौली जिले का हिस्सा है. जिस स्टेशन का नाम बदला गया है, उसे गद्दर(पाकिस्तान) के बाद दूसरा सबसे बड़ा स्टेशन माना जाता है जोकि 1862 में ब्रिटिश शासन में बना था. यह स्टेशन ग्रांड ट्रक रोड पर

स्थित है जिसे मुगल बादशाह शेरशाह सूरी ने बनवाया था. यह मुगल शासन में सबसे व्यस्त कोरिडोर था और पूर्वी भारत को उत्तर भारत से जोड़ता था.

मुगलसराय जंक्शन का नाम आरएसएस के विचारक दीन दयाल उपाध्याय रखने के पीछे बहुत महत्वपूर्ण कारण है. दरअसल फरवरी 1968 में मुगलसराय रेलवे स्टेशन के पास उपाध्याय की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. इस घटना के बाद से संघ उनके नाम पर इस स्टेशन का नाम रखने की मांग कर रहा था.