view all

यूपी सरकार ने राहुल को अमेठी यात्रा की अनुमति नहीं दी

कांग्रेस ने इस कदम की आलोचना की है. दौरा चार से छह अक्टूबर के बीच प्रस्तावित था

Bhasha

अमेठी जिला प्रशासन ने राहुल गांधी को उनके निर्वाचन क्षेत्र अमेठी का दौरा करने से रोक दिया है. कानून एवं व्यवस्था का हवाला देते हुए उनसे दौरे का कार्यक्रम फिर से निर्धारित करने को कहा है.

कांग्रेस ने इस कदम की आलोचना की है. दौरा चार से छह अक्तूबर के बीच प्रस्तावित था. अमेठी जिला प्रशासन की ओर से जिला कांग्रेस प्रमुख को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि पांच अक्टूबर को जिले में कई जगहों पर दुर्गा पूजा और दशहरे का समापन है.


प्रशासन उनके लिए उपयुक्त सुरक्षा व्यवस्था मुहैया नहीं करा पाएगी. पत्र पर अमेठी के जिलाधिकारी योगेश कुमार और पुलिस अधीक्षक पूनम के दस्तखत हैं.

राहुल गांधी से डर रही है बीजेपी सरकार 

पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए यूपी कांग्रेस के नेता अखिलेश सिंह ने कहा कि बीजेपी की सरकार राहुल को अमेठी जाने से रोकने के हथकंडे अपना रही है. उन्होंने दावा किया कि यूपी सरकार को आशंका है कि राहुल जनता से सीधे तौर पर जुडे़ मुद्दे उठाएंगे. इसलिए बीजेपी भयभीत है.

सिंह ने कहा कि सरकार को शायद चिन्ता है कि राहुल के दौरे से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी और स्मृति ईरानी की दस अक्तूबर को प्रस्तावित अमेठी यात्रा पर ग्रहण लग सकता है. उन्होंने कहा कि चार अक्टूबर तक आम तौर पर सभी त्यौहार समाप्त हो जाते हैं. फिर भी सरकार बहाने बना रही है.