view all

बुदेलखंड को कच्छ की तरह चमकाएंगे: पीएम मोदी

बुंदेलखंड इलाके के पिछड़ेपन के लिए एसपी, बीएसपी और कांग्रेस जिम्मेदार हैं

Bhasha

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जालौन में रैली में कहा कि अगर राज्य में बीजेपी की सरकार आई तो बुदेलखंड की तस्वीर गुजरात के कच्छ की तरह बदल दी जाएगी.

प्रधानमंत्री ने कहा कि पानी का संकट झेल रहे बुंदेलखंड इलाके के पिछड़ेपन के लिए एसपी, बीएसपी और कांग्रेस जिम्मेदार हैं.


उन्होंने कहा कि खनिज संपदा में धनी बुंदेलखंड उत्तरप्रदेश का भाग्य बदल सकता है. यहां हो रहे गैरकानूनी खनन पर सैटेलाइट के जरिए नजर रखकर रोक लगाई जा सकती है.

बुंदेलखंड के ओराई क्षेत्र के जालौन में मोदी ने कहा, 'एसपी और बीएसपी ने सालों से बुंदेलखंड की उपेक्षा की है. यह चुनाव बुंदेलखंड के लिए बहुत ही महत्त्वपूर्ण है और इस क्षेत्र को एसपी-बीएसपी से छुटकारा पाने का फैसला करना होगा.'

बदलेगी बुंदेलखंड की तस्वीर

मोदी ने कहा, 'अगले पांच में हम बुंदेलखंड की तस्वीर बदल देंगे जो इस इलाके ने पिछले 70 साल में नहीं देखा है. खनिज संपदा में धनी बुंदेलखंड पूरे उत्तर प्रदेश का भाग्य बदल सकता है. भारत द्वारा लॉन्च किए गए सैटेलाइट द्वारा यहां हो रहे अवैध खनन पर रोक लगाई जा सकती है.'

बीजेपी ने वादा किया है कि अगर उनकी सरकार बनी तो इस क्षेत्र के विकास के लिए एक स्वायत्त विकास बोर्ड बनाया जाएगा जो इस क्षेत्र के विकास की गतिविधियों पर साप्ताहिक रूप से निगाह रखेगा.

मोदी ने गुजरात के कच्छ का उदाहरण देते हुए कहा, 'कुछ लोगों को लगता है कि बुंदेलखंड में कुछ नहीं हो सकता. जबकि इसे प्रदेश का नंबर 1 इलाका बनाया जा सकता है. इसी तरह का एक जिला गुजरात का कच्छ था जहां बीस साल पहले किसी सरकारी कर्मचारी की पोस्टिंग होती थी तो उसे 'कालापानी' का सजा कहा जाता था.'

उन्होंने कहा, 'कच्छ की आबादी लगातार घट रही थी. वहां न खेती थी और न पानी. लोग हरे-भरे चारागाह की खोज के लिए दूसरी जगहों पर जा रहे थे. भूकंप के बाद हमने इस इलाके पर काम करना शुरू किया और आज कच्छ देश के विकसित जिलों में से एक है.'

प्रधामंत्री ने कहा कि यह बुंदेलखंड में भी किया जा सकता है अगर इरादे सही हों और कोई इसे करना चाहता हो.

उन्होंने यह भी कहा, 'बुदेलखंड के विकास के लिए दो इंजन चाहिए. एक राज्य में बीजेपी की सरकार और दूसरी केंद्र की बीजेपी सरकार.'