view all

यूपीः ड्यूटी के दौरान मरनेवाले पुलिसकर्मियों की पत्नी को 40 लाख

पुलिसकर्मियों की पत्नी को 40 लाख रुपए बतौर सहायता राशि मिलेगी. साथ ही शहीद के मां-बाप को 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद मिलेगी

FP Staff

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को एक बड़ी घोषणा की. राज्य के पुलिसकर्मियों को नए साल का तोहफा दिया. ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिकर्मियों को पहले 20 लाख रुपए मुआवजा के तौर पर मिलता था.

अब इसे दोगुणा कर दिया गया है. ऐसे में शहीद हुए पुलिसकर्मियों की पत्नी को 40 लाख रुपए बतौर सहायता राशि मिलेगी. साथ ही शहीद के मां-बाप को 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद मिलेगी.


उन्होंने कहा कि 'उत्तर प्रदेश के 22 करोड़ लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, शहीद हुए जवानों को दी जानेवाली मुआवजा राशि दोगुना कर दिया है.'

सीएम योगी मेरठ में पुलिस के शहीदों की स्मृति में अयोजित स्मृति दिवस परेड को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जो अपनी जिंदगी कर्तव्य पालन करने में खो देते हैं, सरकार उनके परिवार को सुरक्षित रखेगी.

सीएम ने कहा कि बेहतर काम करने वाले पुलिस कर्मियों को स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाएगा.

इस मौके पर 475-475 पुलिस कर्मियों को डीजी प्रशंसा चिह्न, 150 पुलिसकर्मियों को प्रशंसा चिह्न हीरक, 300 पुलिसकर्मियों को डीजी कमेंडेशन डिस्क गोल्ड और 500 पुलिस कर्मियों को प्रशंसा रजत दिया जाएगा.