view all

राष्ट्रपति चुनाव: आम सहमित का उम्मीदवार चुनने के लिए बीजेपी ने बनाई कमेटी

अमित शाह की बनाई समिति में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अरुण जेटली और एम वेंकैया नायडू शामिल होंगे

Bhasha

आने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए बीजेपी अपनी रणनीति बनाने में जुट गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने तीन सदस्यों की एक समिति गठित की है. जो आम सहमति के राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए विपक्ष समेत राजनीतिक दलों से बातचीत करेगी.

शाह की बनाई इस समिति में वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अरुण जेटली और एम वेंकैया नायडू शामिल होंगे. यह समिति 17 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए बीजेपी सहयोगियों और विपक्षी दलों के साथ बातचीत करेगी.

बीजेपी की ओर से सोमवार को जारी एक बयान में कहा गया कि यह समिति राष्ट्रपति चुनाव के लिए सभी दलों से बात करेगी और आम सहमति बनाने का प्रयास करेगी.

मौजूदा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है. देश के अगले राष्ट्रपति को चुनने के लिए 17 जुलाई को चुनाव होगा. राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 28 जून है.

चुनाव आयोग ने बीते 7 जून को राष्ट्रपति पद के चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया है. अधिसूचना जारी किए जाने के बाद 14 जून से इसके लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी. मतगणना 20 जुलाई को दिल्ली में होगी.