view all

'ज्यादा दिन नहीं चलेगा SP-BSP गठबंधन, PM मोदी से हाथ मिलाएं मायावती'

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने मायावती को याद दिलाया कि वो बीजेपी के समर्थन से तीन बार मुख्यमंत्री बनीं थीं. उन्होंने कहा कि यदि वो दलितों के उत्थान और विकास का काम करना चाहती हैं तो उन्हें नरेंद्र मोदी के साथ गठबंधन करना चाहिए

FP Staff

मोदी सरकार में मंत्री रामदास आठवले ने बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की सुप्रीमो मायावती को बीजेपी से तालमेल करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि मायावती को समाजवादी पार्टी (एसपी) से गठबंधन खत्म कर नरेंद्र मोदी के साथ आना चाहिए.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार रामदास आठवले ने मायावती को याद दिलाया कि वो बीजेपी के समर्थन से तीन बार मुख्यमंत्री बनीं थीं. उन्होंने कहा कि यदि वो दलितों के उत्थान और विकास का काम करना चाहती हैं तो उन्हें नरेंद्र मोदी के साथ गठबंधन करना चाहिए.


केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मायावती का समाजवादी पार्टी से किया चुनावी गठबंधन अधिक दिनों तक नहीं चलेगा.

रामदास आठवले

बता दें कि 12 जनवरी को अखिलेश यादव और मायावती ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उत्तर प्रदेश में गठबंधन का ऐलान किया था. इसके तहत दोनों पार्टियां यहां 37-37 संसदीय सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. जबकि बाकी सीटों को अन्य सहयोगी पार्टियों के लिए छोड़ी है. एसपी-बीएसपी ने कांग्रेस के कब्जे वाले दो सीटों (अमेठी और रायबरेली) पर अपने उम्मीदवार नहीं उतारने का भी फैसला किया था.