view all

धरने पर बैठे केजरीवाल पर नकवी का तंज, 'करने में जीरो, धरने में हीरो'

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, 'करने में जीरो, धरने में हीरो, करना कुछ नहीं धरना सब कुछ. ऐसी उनकी मानसिकता है, वो लोगों के भरोसे को तोड़ रहे हैं जिसे दिल्लीवासियों ने उनपर जताया था'

FP Staff

धरने पर बैठे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस कदम के लिए जहां कई लोग उनका समर्थन कर रहे हैं वहीं कुछ उनका विरोध भी कर रहे हैं.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार सोमवार को केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि 'करने में जीरो, धरने में हीरो, करना कुछ नहीं धरना सब कुछ. ऐसी उनकी मानसिकता है, वो लोगों के भरोसे को तोड़ रहे हैं जिसे दिल्लीवासियों ने उनपर जताया था.'


बता दें कि अरविंद केजरीवाल पिछले हफ्ते सोमवार शाम से दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) अनिल बैजल के दफ्तर के वेटिंग हॉल में धरने पर बैठे हुए हैं. उनके साथ उनके कैबिनेट के सहयोगी मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और गोपाल राय भी धरने पर हैं. इनकी मांग है कि एलजी अघोषित रूप से हड़ताल पर गए आईएएस अधिकारियों को काम पर वापस लौटने का निर्देश दें. साथ ही उनके खिलाफ जरूरी कार्रवाई करें. इसके अलावा एलजी दिल्ली में डोर स्टेप राशन डिलीवरी योजना को भी मंजूरी दें.

अनिश्चतकालीन भूख हड़ताल पर बैठे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंंद्र जैन की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें रविवार रात अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लोक नायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक सत्येंद्र जैन को सांस लेने में थोड़ी दिक्कत है लेकिन अब उनकी हालत सामान्य है.