view all

गिरिराज सिंह बोले- खिलजी ने लूटा था बिहार, अब देशभर में बदले जाएं मुगलों से जुड़े नाम

गिरिरज सिंह ने कहा कि, ' खिलजी ने बिहार को लूटा लेकिन भक्तिपुर का नाम उन्हीं के नाम पर रख दिया गया'

FP Staff

इलाहाबाद का नाम बदलने के योगी सरकार के फैसले की प्रशंसा करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि देश भर में मुगल से जुड़े नाम बदले जाने चाहिए. अपने अटपटे बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले गिरिरज सिंह ने कहा कि, ' खिलजी ने बिहार को लूटा लेकिन भक्तिपुर का नाम उन्हीं के नाम पर रख दिया गया. बिहार के अकबरपुर के साथ-साथ करीब 100 जगहों के नाम बदले गए. गिरिराज सिंह ने कहा कि सीएम योगी ने अच्छा कदम उठाया है. मैं मांग करूंगा की बिहार के साथ-साथ पूरे देश में मुगल से जुड़े नामों को बदला जाएं

इससे पहले मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज रखने की सिफारिश की थी. उनका कहना था कि इस शहर का प्राचीन नाम प्रयागराज ही था. सीएम ने इलाहाबाद का नाम प्रयागराज किए जाने को समर्थन देते हुए तर्क दिया था कि जहां दो नदियों का संगम होता है उसे प्रयाग कहा जाता है.

सीएम योगी ने कहा था कि उत्तराखंड में भी ऐसे कर्णप्रयाग और रुद्रप्रयाग स्थित है. हिमालय से निकलने वाली दो देव तुल्य पवित्र नदियां- गंगा और यमुना का संगम इस पावन धरती पर होता है तो स्वभाविक तौर पर यह सभी प्रयागों का राजा है, इसलिए यह प्रयागराज कहलाता है. ऐसे में इलाहाबाद का नाम प्रयागराज किया जाना बिल्कुल सही है. इसके बाद राज्‍यपाल राम नाइक ने शनिवार को शहर का नाम बदलने के प्रस्‍ताव को अपनी मंजूरी दे दी. जिसके बाद तत्काल प्रभाव से यह आदेश लागू हो गया.