view all

'शिव भक्त राहुल' नारा लगाने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता बर्खास्त, गिरिराज बोले- राहुल का असली चेहरा उजागर

केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'इलाहाबाद में जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 'शिव भक्त राहुल' कहकर नारे लगाए और ‘शिव भक्त राहुल गांधी जिंदाबाद’ कहा तो राहुल गुस्सा हो गए और वापस हेलिकॉप्टर में बैठकर वहां से चले गए'

FP Staff

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर एक बार फिर निशाना साधा है. गिरिराज ने इलाहाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के 'हर हर महादेव' और 'शिव भक्त राहुल' का नारा लगाने के लिए उन्हें पार्टी से निकाल दिए जाने को राहुल गांधी और कांग्रेस का असली चेहरा करार दिया है.

मथुरा में सोमवार को गिरिराज सिंह ने कहा, 'राहुल गांधी हिंदुओं के विरोधी है, भगवान शंकर के विरोधी हैं, मगर आज वो खुद को शिव भक्त बता रहे हैं. वो कैलाश मानसरोवर की यात्रा कर रहे हैं और चुनाव में खुद को जनेऊ धारी दिखाते हैं.'


उन्होंने कहा कि सोमवार को इलाहाबाद में जब उनको (राहुल गांधी) कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 'शिव भक्त राहुल' कहकर नारे लगाए और ‘शिव भक्त राहुल गांधी जिंदाबाद’ कहा तो राहुल गुस्सा हो गए और वापस हेलिकॉप्टर में बैठकर वहां से चले गए.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही चुनावों मे जाति के नाम पर चुनाव लड़ा है लेकिन वो कामयाब नहीं हुए.