view all

Bulandshahr Violence: सुबोध ने हमेशा ईमानदारी से नौकरी की, लेकिन अब कोई नहीं दे रहा इंसाफ- पत्नी

सुबोध कुमार की पत्नी ने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी सुबोध को दो बार गोलियां लगी थी.

FP Staff

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गोकशी को लेकर सोमवार से भड़की हिंसा शांत होने का नाम नहीं ले रही है. इस हिंसा में SO सुबोध कुमार की हत्या कर दी गई जिसके बाद से हालात और भी बिगड़ गए. इस मामले में अब सुबोध कुमार की पत्नी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी सुबोध को दो बार गोलियां लगी थी.

सुबोध कुमार की पत्नी ने कहा कि, 'उन्होंने (सुबोध कुमार) हमेशा ईमानदारी से काम किया और खुद ही सारी जिम्मेदारियां संभाली.' उन्होंने कहा कि, 'ऐसा हादसा पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी उन्हें दो बार गोली लग चुकी है. लेकिन अब कोई उन्हें इंसाफ नहीं दे रहा.' उन्होंने कहा कि, ' इंसाफ तभी होगा जब हत्यारे मार दिए जाएंगे.


इसेस पहले सुबोध कुमार की बहन का बयान भी सामने आया था जिसमें उन्होंने इस घटना को साजिशन अंजाम देने का आरोप लगाय था.

सुबोध की बहन ने कहा कि वो अखलाक मामले की जांच से जुड़े थे इसलिए उनकी हत्या की गई है. उनकी हत्या पुलिस की साजिश का नतीजा है. उन्होंने अपने भाई को शहीद का दर्जा देने और उनकी याद में स्मारक बनाने की मांग की. हमें पैसा नहीं चाहिए. मुख्यमंत्री केवल गाय.. गाय.. गाय कहते रहते हैं.