view all

चीफ सेक्रेटरी से बदसलूकी मामला: केजरीवाल का इस्तीफा मांग रही है बीजेपी

आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सियासी घमासान तेज

FP Staff

दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के 20 कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें अलका लांबा सहित कई दूसरे नेता भी शामिल हैं. पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया जा रहा है. आम आदमी पार्टी के नेता गृह मंत्री राजनाथ सिंह के घर का घेराव कर रहे थे.

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर के बाहर बीजेपी के कार्यकर्ता केजरीवाल सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे हैं. चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश के साथ बदसलूकी के मामले पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच जंग शुरू हो गई है. एक तरफ बीजेपी के कार्यकर्ता मनीष सिसोदिया के घर के बार नारे लगा रहे थे और केजरीवाल का इस्तीफा मांग रहे थे. दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ने राजनाथ सिंह के घर का घेराव किया.


पुलिस ने आम आदमी पार्टी के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को हिरासत में ले लिया. उस समय वह राजनाथ सिंह के घर की तरफ जा रहे थे. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश के बयानों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे.