view all

जयललिता के नाम पर दिनाकरण ने बनाई नई पार्टी, झंडे पर लगाई 'अम्मा' की फोटो

पार्टी का नाम दिवंगत जे जयललिता के नाम पर अम्मा मक्कल मुन्नेत्र कड़गम रखा गया है

FP Staff

अन्नाद्रमुक पार्टी से नाराज चल रहे नेता टीटीवी दिनाकरण ने नई पार्टी बना ली है. पार्टी का नाम दिवंगत जे जयललिता के नाम पर अम्मा मक्कल मुन्नेत्र कड़गम रखा गया है. साथ ही दिनाकरण ने जयललिता की बड़ी तस्वीर वाले पार्टी के झंडे को भी लॉन्च किया.

इस मौके पर दिनाकरण ने कहा, नई पार्टी और पार्टी के नए झंडे के नाम पर हम अगला चुनाव जीतेंगे. हम 'दो पत्ती' चुनाव चिह्न हासिल करने की पूरी कोशिश करेंगे. तबतक हम अपनी पार्टी के लिए कूकर सिंबल प्रयोग करेंगे.

दिनाकरण की नई पार्टी बनाने पर तमिलनाडु सरकार के मंत्री डी जयकुमार ने कहा, यह मच्छर की तरह था जो कब आया और कब गया किसी ने नहीं जाना. यह हमारी पार्टी पर 'शनि' ग्रह की तरह था जो अब दूर हो गया.

जयललिता की मौत के बाद अन्नाद्रमुक में काफी उठापटक का दौर है. पार्टी में दो खेमे बन गए हैं जिसमें एक पन्नीरसेल्वम खेमा तो दूसरा दिनाकरण खेमा है. दिनाकरण शशिकला के पक्षधर माने जाते हैं जिसकी पन्नीरसेल्वम से नहीं पटती है.