view all

'आतंकी था लेनिन, हेडक्वार्टर में रखकर मूर्ति की पूजा करें कम्युनिस्ट'

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को एक बुलडोजर ड्राइवर को शराब पिलाकर अगरतला में बेलोनिया कॉलेज चौराहे पर लगी लेनिन की मूर्ति तोड़ दी थी

FP Staff

त्रिपुरा में सोमवार को बीजेपी कार्यकर्ता द्वारा लेनिन की मूर्ति गिराए जाने के बाद हंगामा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. इसी बीच अब बीजेपी नेता और राज्यसभा सदस्य सुब्रह्मण्यम स्वामी का बयान सामने आया है. स्वामी ने कहा लेनिन तो विदेशी है, एक प्रकार से आतंकवादी है, ऐसे व्यक्ति का हमारे देश में स्टैच्यू? उन्होंने आगे कहा कि वो मूर्ति कम्युनिस्ट पार्टी के हेडक्वार्टर के अंदर रखें और उसकी पूजा करें.

क्या है मामला

दरअसल त्रिपुरा में बीजेपी की एतिहासिक जीत के बाद हिंसा ने उग्र रूप ले लिया है. खबरों के मुताबिक बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को एक बुलडोजर ड्राइवर को शराब पिलाकर दक्षिण त्रिपुरा के बेलोनिया में कॉलेज चौराहे पर लगी लेनिन की मूर्ति तोड़ दी थी. सीपीएम और लेफ्ट पार्टियों ने इस घटना की कड़ी निंदा की थी. इलाके में तनाव को देखते हुए यहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई . पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया और बुलडोजर को जब्त कर लिया गया. रूस में क्रांति के नायक व्लादिमीर लेनिन की यह मूर्ति यहां 5 साल पहले स्थापित की गई थी.