view all

त्रिपुरा: मंत्रियों के आवास की सेप्टिक टैंक साफ कराए सरकार- देवधर

सुनील देवधर ने आरोप लगाया कि 2005 में माणिक सरकार के घर में सेप्टिक टैंक से एक महिला का कंकाल मिला था. लेकिन उन्होंने तब अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर उसे दबा लिया था

FP Staff

त्रिपुरा के बीजेपी नेता सुनील देवधर ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने पूर्व के लेफ्ट सरकार पर राजनीतिक हत्याओं में शामिल रहने का आरोप लगाकर खलबली मचा दी है.

सुनील देवधर ने शनिवार को कहा कि 2005 में माणिक सरकार के घर में सेप्टिक टैंक से एक महिला का कंकाल मिला था. लेकिन उन्होंने तब अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर उस बात को दबा लिया था.


उन्होंने कहा, 'यह लोग पिछले 25 वर्षों से वहां रहते थे और ये सभी राजनीतिक हत्यारे थे. इसलिए मैंने मुख्यमंत्री बिप्लब देब से सभी मंत्री क्वार्टरों में शिफ्ट होने से पहले उनकी सेप्टिक टैंकों की सफाई कराने का अनुरोध किया है.'

पिछले हफ्ते त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के आए नतीजों में लेफ्ट की 25 वर्षों बाद करारी हार हुई थी. शुक्रवार को राज्य में बीजेपी की नई सरकार बनी है जिसके मुख्यमंत्री के रूप में बिप्लब देब ने शपथ ली है.