view all

त्रिपुराः चारिलम सीट पर चुनाव का CPM ने किया बहिष्कार

लेफ्ट का आरोप है कि चुनाव के दौरान कई जगह पर हिंसा की गई जिसका उनकी पार्टी विरोध करती है

FP Staff

त्रिपुरा की चारिलम सीट से लेफ्ट ने अपना उम्‍मीदवार उतारने से इंकार कर दिया है. वामदल का कहना है कि जिस तरह से त्रिपुरा का चुनाव बीजेपी ने लड़ा है उसके विरोध में वह चारिलम सीट से अपना कोई भी उम्‍मीदवार चुनाव में नहीं उतारेगी.

सीपीएम का आरोप है कि चुनाव के दौरान कई जगह पर हिंसा की गई जिसका उनकी पार्टी विरोध करती है और चुनाव से बॉयकॉट करने का फैसला करती है. यह जानकारी सीपीएम के राज्य प्रवक्ता गौतम दास ने दी.


गौरतलब है कि बीजेपी के जिशनू देबबर्माराज्य चारिलम (अनुसूचित जनजाति) सीट से चुनाव लड़ रहे थे और इस सीट पर माकपा प्रत्याशी की मौत की वजह से चुनाव नहीं हुआ.

इस सीट पर अब 12 मार्च को चुनाव होगा. हालांकि माकपा ने अब इस सीट से अपना कोई भी उम्‍मीदवार उतारने से इंकार कर दिया है और बीजेपी पर आरोप लगाया है कि जिस तरह से त्रिपुरा का चुनाव लड़ा गया है वह लोकतंत्र के लिए किसी खतरे की घंटी से कम नहीं है.