view all

त्रिपुरा में BJP ने धन-बल का इस्तेमाल किया: डी राजा

वामपंथी पार्टियों को कुछ गंभीर आत्म-मंथन करना चाहिए, लेकिन कांग्रेस को भी ऐसा ही करना चाहिए

Bhasha

सीपीएम के राष्ट्रीय सचिव डी. राजा ने कहा कि त्रिपुरा सहित पूर्वोत्तर के नतीजे दिखाते हैं कि बीजेपी ने राजनीति और जनादेश में हेरफेर के लिए धन सहित हर तरह के बल का इस्तेमाल किया है.


उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जिस तरह इंडीजेनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) जैसी ताकतों के साथ गठबंधन किया वह सवाल किए जाने लायक है और यह बीजेपी के पाखंड को उजागर करता है.

राजा ने कहा कि त्रिपुरा में अपने 25 साल के शासनकाल में वाम मोर्चा ने हर तबके के लोगों के बीच सद्भाव कायम रखा और उन्हें सुशासन दिया और उस पर कोई आरोप नहीं लगे.

सीपीएम नेता ने को बताया कि हालात की मांग है कि सभी धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक एवं वामपंथी ताकतों को आक्रामक एजेंडे चला रहे आरएसएस-बीजेपी के फासीवादी हमलों का प्रतिरोध करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि वामपंथी पार्टियों को कुछ गंभीर आत्म-मंथन करना चाहिए, लेकिन कांग्रेस को भी ऐसा ही करना चाहिए और अपने नव उदारवादी कार्यक्रम पर फिर से काम करना चाहिए.