view all

त्रिपुरा: CPM कार्यकर्ताओं के हमले में BJP उम्मीदवार घायल

मजलीसपुर विधानसभा के बीजेपी उम्मीदवार सुशांत चौधरी सहित 10 लोग हमले में घायल हो गए

Bhasha

बीजेपी ने आरोप लगाया है कि उनकी पार्टी के एक युवा नेता और नौ कार्यकर्ताओं पर माकपा समर्थकों ने लाठी और बम से रानीरबाजार में हमला किया.

बीजेपी राज्य इकाई अध्यक्ष बिप्लब कुमार देब ने बताया कि मजलीसपुर विधानसभा के बीजेपी उम्मीदवार सुशांत चौधरी सहित 10 लोग हमले में घायल हो गए.


सीपीएम ने हालांकि इस आरोप से इंकार करते हुए कहा है कि बीजेपी ने ही हमला किया था और इस हमले में घायल हुए एक सीपीएम कार्यकर्ता का इलाज भी चल रहा है.

चौधरी ने बताया कि जब वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे तब सीपीएम कार्यकर्ताओं के एक समूह ने उन पर लाठियों से हमला किया और एक बम फेंका. चौधरी ने संवाददाताओं से कहा, 'हमले का लक्ष्य मेरी हत्या करके चुनाव में लाभ लेने का था.'

पुलिस अधीक्षक (नियंत्रण) प्रदीप डे ने बताया कि रानीरबाजार पुलिस स्टेशन में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई है और मामले की जांच जारी है.