view all

राज्यसभा के लिए अभिषेक मनु सिंघवी का समर्थन करेंगी ममता

ममता ने कहा, मेरे पास (सिंघवी का समर्थन करने के लिए) एक अनुरोध आया था. हम बंगाल से राज्यसभा की पांचवीं सीट से सिंघवी का समर्थन करेंगे

Bhasha

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पार्टी राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी का समर्थन करेगी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने इसकी जानकारी दी.

ममता ने राज्यसभा चुनाव के लिए टीएमसी के चार उम्मीदवारों के नाम घोषित करते हुए कहा, ‘अभिषेक मनु सिंघवी और (कांग्रेस के) कपिल सिब्बल ने कई अदालती मामलों में हमारे लिए पैरवी की है. मेरे पास (सिंघवी का समर्थन करने के लिए) एक अनुरोध आया था. हम बंगाल से राज्यसभा की पांचवीं सीट से सिंघवी का समर्थन करेंगे.’


हालांकि कांग्रेस ने अभी सिंघवी का नाम पश्चिम बंगाल से अपने उम्मीदवार के तौर पर घोषित नहीं किया है. राज्यसभा के लिए तृणमूल के चार उम्मीदवारों में नदीमुल हक (फिर से नामित), सुभाशीष चक्रवर्ती, अबीर बिस्वास और डा. संतुनु सेन शामिल हैं.

राज्य से राज्यसभा की पांच सीटों के लिए चुनाव जरूरी हो गया था क्योंकि तृणमूल कांग्रेस के कुणाल घोष, विवेक गुप्ता और नदीमुल हक और माकपा के तपन घोष का कार्यकाल दो अप्रैल को समाप्त हो रहा है. तृणमूल से भाजपा में शामिल होने वाले मुकुल राय ने राज्यसभा से पहले ही इस्तीफा दे दिया है.

देश में आपातकालः ममता

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि देश केंद्र सरकार में ‘बड़े आपातकाल’ का सामना कर रहा है. ममता ने कहा कि वह 2019 लोकसभा चुनावों में भाजपा को हराने के लिए सभी भाजपा विरोधी बलों को एकजुट करने का प्रयास करेंगी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय राजनीति पर चर्चा के लिए राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल से भी मुलाकात की. ममता से मिलने के बाद पटेल ने कहा कि हमारे बीच भविष्य में एक संघीय मोर्चा बनाने के विचार पर चर्चा हुई.

उन्होंने कहा, ‘शुरुआत की जानी है. वह (ममता) बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा कि नेतृत्व पर चर्चा नहीं होनी चाहिए, विचार केंद्र की सरकार में बदलाव लाने के लिए दमदार विकल्प खोजने का है. कई बैठकें होंगी.’ ममता ने कहा, ‘किसी को कदम उठाना होगा. हम भाजपा के खिलाफ लड़ाई के लिए सभी को एकसाथ लाना चाहते हैं. हम उन्हें हरसंभव तरीके से मदद देंगे.’