view all

यूपी : समाजवादी पार्टी के 3 MLC ने छोड़ी पार्टी, BSP के भी 1 MLC का इस्तीफा

एसपी के तीन विधान परिषद सदस्यों मधुकर जेटली, यशवंत सिंह और बुक्कल नवाब ने इस्तीफा दे दिया है

FP Staff

समाजवादी पार्टी का बड़ा झटका लगा है. पार्टी के तीन विधान परिषद सदस्यों (एमएलसी) ने शनिवार को अपना इस्तीफा दे दिया है. मधुकर जेटली, यशवंत सिंह और बुक्कल नवाब ने अपनी सीट से इस्तीफा दे दिया है.

एसपी के तीन एमएलसी के इस कदम से उत्तर प्रदेश की राजनीति में उथल-पुथल मच गई है. सूत्रों के अनुसार त्यागपत्र देने वाले तीनों एमएलसी न तो अखिलेश यादव गुट में थे और न शिवपाल सिंह यादव के पाले में.


शनिवार को ही बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के भी एक विधान परिषद सदस्य ठाकुर जयवीर सिंह ने अपना इस्तीफा दे दिया.

इस बीच, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह उत्तर प्रदेश के तीन दिन के दौरे पर शनिवार को लखनऊ पहुंचे हैं. यहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जबरदस्त स्वागत किया.

अटकलें लगाई जा रही हैं कि यशवंत सिंह और मधुकर जेटली द्वारा छोड़ी गई सीट से सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा विधानसभा के सदस्य बनेंगे. योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से लोकसभा सांसद थे, जबकि दिनेश शर्मा लखनऊ के मेयर रहे हैं.

एसपी के तीन एमएलसी के पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव को इसका जवाब देना चाहिए.