view all

वाघेला के बाद अब तीन विधायकों ने भी गुजरात कांग्रेस का साथ छोड़ा

गुजरात में इन विधायकों के बीजेपी में शामिल होने की संभावना है

FP Staff

कांग्रेस पार्टी को गुजरात में बड़ा झटका लगा है. पार्टी के तीन विधायकों ने विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया है. माना जा रहा है कि ये विधायक जल्द ही बीजेपी से जुड़ जाएंगे.

यह सब तब हो रहा है जब गुजरात में राज्यसभा के चुनाव होने वाले हैं. बताया जा रहा है कि ये विधायक वरिष्ठ नेता शंकर सिंह वाघेला के समर्थक थे जो उनके पार्टी छोड़ने के चलते कांग्रेस से नाराज थे.

कांग्रेस के इन विधायकों में बलवंत सिंह राजपूत, तेजश्री पटेल और पी आई पटेल शामिल हैं. इन्होंने अपने इस्तीफे विधानसभा के स्पीकर रमनलाल वोहरा को सौंप दिए.

गौरतलब है कि बलवंत सिंह विधानसभा में कांग्रेस के चीफ व्हिप हैं. वह वाघेला के रिश्तेदार भी बताए गए थे. हाल ही में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने गुजरात से राज्यसभा चुनाव का पर्चा भरा है.

बीजेपी की ओर से पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी राज्यसभा सीट के लिए उतारे गए हैं.

गुजरात में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव भी होने हैं.