view all

दिवाली पर देश के लोग परेशान, मंदी का माहौल: शरद यादव

गौरक्षा, घर वापसी और लव जेहाद के नाम पर सांप्रदायिक ताकतों की सक्रियता के चलते देश में लोग बीते तीन साल से खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं

Bhasha

जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के बागी नेता शरद यादव ने कहा है कि त्योहारों के इस मौसम में लोग परेशान और अलग-थलग महसूस कर रहे हैं, जो नोटबंदी और जीएसटी के बाद आर्थिक स्थिति को बयां कर रहा है.

शरद ने दावा किया कि गौरक्षा, घर वापसी और लव जेहाद के नाम पर सांप्रदायिक ताकतों की सक्रियता के चलते लोग बीते तीन साल से खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने बुधवार को जारी अपने बयान में कहा कि त्योहारी मौसम के मौके पर खास तौर पर दिवाली पर, यह पहला मौका है जब आजाद भारत में लोग पूरी तरह से परेशान, असुरक्षित और अलग-थलग हैं.


शरद ने कहा कि बाजार में मंदी का माहौल है. कारोबारी और छोटे व्यापारी नाखुश हैं क्योंकि उनका कारोबार मंदा पड़ चुका है. उऩ्होंने कहा कि किसान अपनी पैदावार के लिए लाभकारी मूल्य की मांग कर रहे हैं, जबकि उपभोक्ता भी देश में मूल्यवृद्धि का सामना कर रहे हैं.

शरद ने कहा कि केंद्र की बीजेपी नीत सरकार लोगों की शिकायतों और समस्या को लेकर चिंतित नहीं है.