view all

बीजेपी सरकार में विकास कार्यों में कोई भेदभाव नहीं हुआ: योगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने 11 माह के भीतर प्रदेश की जनता को 11 लाख आवास दिए हैं

Bhasha

उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा है कि एसपी, बीएसपी की सरकार में राज्य के कैराना , कांधला और मुजफरनगर से व्यापारियों का पलायन हुआ लेकिन सूबे में बीजेपी की सरकार बनते ही यहां की जनता को बिना भेदभाव के रोजगार सुरक्षा की गांरटी दी गई और विकास कार्यो मे कोई भेदभाव नहीं किया गया.

मुख्यमंत्री योगी रविवार को सहारनपुर के गांधी पार्क मे शंखनाद रैली को सम्बोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पूर्व की एसपी और बीएसपी सरकारें सहारनपुर नगर निगम चुनाव कराने की हिम्मत नहीं कर सकी लेकिन बीजेपी ने आमजन के लोकतान्त्रिक अधिकारों को बहाल करने का काम किया है और पहली बार निगम के चुनाव में भाग लेने वाले मतदाता बधाई के पात्र हैं.


मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 15 वर्षों में उत्तर प्रदेश में लूट अपहरण हत्या गुंडागर्दी और असुरक्षा का माहौल बना हुआ था. बीजेपी की सरकार ने यहां आठ माह में प्रदेश का वातावरण बदल दिया है. हमने 24 घण्टे के भीतर ही अवैध बूचडखानो को बंद करा दिया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिये चार लाख रोजगार के अवसर निकल रहे है. इनमें एक लाख 76 हजार शिक्षक और डेढ लाख पुलिस की भर्ती के अलावा विभिन्न विभागों में युवाओं को नौकरी मिलेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने 11 माह के भीतर प्रदेश की जनता को 11 लाख आवास दिए हैं और वर्ष 2022 तक कोई भी आवास से वंचित नही रहेगा.