view all

पुलिस पर सवाल उठाने के बाद फंसे दिग्विजय सिंह, केस दर्ज

दिग्विजय ने कहा था, तेलंगाना पुलिस ने आईएसआईएस की एक वेबसाइट बनाई है जो मुसलमान युवाओं को कट्टर बना रही है

FP Staff

हैदराबाद पुलिस ने गुरुवार को कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की तेलंगाना पुलिस पर एक कथित टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज किया है.

दरअसल इस कथित टिप्पणी में दिग्विजय सिंह ने तेलंगाना पुलिस पर आरोप लगाया था कि वो मुसलमान युवाओं को कट्टर बनाने और उन्हें आतंकवादी संगठन में शामिल होने के लिए प्ररित करने के लिए आईएसआईएस की फर्जी वेबसाइट बनाई है.


पुलिस उपायुक्त, के उदय कुमार रेड्डी ने कहा कि जुब्ली हिल्स विधानसभा क्षेत्र से टीआरएस विधायक गोपी नाथ की शिकायत पर सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस की इमेज खराब करने का आरोप

नाथ ने अपनी शिकायत में कांग्रेस महासचिव पर पुलिस की छवि खराब करने का आरोप लगाया था.

दिग्विजय सिंह ने इस हफ्ते की शुरुआत में तेलंगाना पुलिस पर टिप्पणी करके विवाद पैदा कर दिया था. इस पर सत्तारूढ़ टीआरएस और तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक अनुराग शर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी.

दिग्विजय ने 30 अप्रैल को किए अपने ट्वीट लिखा था, 'तेलंगाना पुलिस ने आईएसआईएस की एक वेबसाइट बनाई है जो मुसलमान युवाओं को कट्टर बना रही है और उन्हें आईएसआईएस का सदस्य बनने को प्रेरित कर रही है.'

न्यूज़ 18 साभार