view all

तेलंगाना चुनाव 2018: जनता की सहानुभूति पाने के लिए अचेत होने का नाटक करेंगे KCR- कांग्रेस

कांग्रेस नेता शशिधर रेड्डी ने आरोप लगाया कि केसीआर गजवेल की अपनी अंतिम चुनावी रैली में अचेत हो जाएंगे. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में यशोदा अस्पताल ले जाया जाएगा. मुझे सूत्रों से पता चला है कि वो जनता की सहानुभूति हासिल करने लिए ऐसा करने वाले हैं

FP Staff

तेलंगाना विधानसभा चुनाव प्रचार खत्म होने में कुछ ही घंटे शेष बचे हैं. मगर प्रचार के इन अंतिम क्षणों में भी राजनीतिक पार्टियां और नेताओं एक-दूसरे पर तीखे वार करने से पीछे नहीं हट रहे हैं.

कांग्रेस नेता के. शशिधर रेड्डी ने बुधवार को मुख्यमंत्री और टीआरएस अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव (केसीआर) पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि केसीआर गजवेल की अपनी अंतिम चुनावी रैली में अचेत हो जाएंगे. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में यशोदा अस्पताल ले जाया जाएगा. राव ने कहा कि सूत्रों के हवाले से मुझे यह पता चला है कि उनके (केसीआर) ऐसा करने के पीछे उद्देश्य जनता की सहानुभूति हासिल करना है. मुझे भी ऐसा ही लगता है.


तेलंगाना की सभी 119 सीटों पर 7 दिसंबर को एक चरण में होगी वोटिंग

बता दें कि वर्ष 2014 में आंध्र प्रदेश से अलग होकर बने तेलंगाना में टीआरएस की सरकार है और कांग्रेस यहां विपक्ष में है. तेलंगाना में कांग्रेस का तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) के साथ चुनावी समझौता हुआ है.

तेलंगाना की कुल 119 विधानसभा सीटों के लिए 7 दिसंबर को एक ही चरण में मतदान कराए जाएंगे. इसी दिन राजस्थान में भी चुनाव होने हैं.

तेलंगाना समेत पांचों चुनावी राज्यों के नतीजे 11 दिसंबर को घोषित होंगे