view all

तेलंगानाः ‘मोदी विरोधी’ टिप्पणी पर CM के खिलाफ शिकायत दर्ज

पुलिस ने कहा कि उन्हें राव के खिलाफ शिकायत मिली है, फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है

Bhasha

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित रूप से ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणियां करनेके मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के खिलाफ शुक्रवार को हैदरबादा में पुलिस में एक शिकायत दर्ज हुई है.

पुलिस ने कहा कि उन्हें राव के खिलाफ शिकायत मिली है लेकिन इस संबंध में फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि अधिवक्ता एम ए कावी ने यह शिकायत दी है.


पुलिस ने कहा कि अधिवक्ता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि राव ने राज्य में एक हालिया जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री के खिलाफ ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणियां की.

हाल ही में चंद्रशेखर राव ने उन आरोपों को खारिज किया था जिसमें कहा गया था कि उन्होंने पीएम मोदी के अपशब्द का इस्तेमाल किया था. उन्होंने साफ कहा है कि पीएम मोदी के वे अच्छे मित्र हैं. ऐसा कभी नहीं बोल सकते.

केसीआर ने कहा था कि 'मैंने किसी के साथ दुर्व्यवहार नहीं किया है. मैं प्रधान मंत्री मोदी का सबसे अच्छा दोस्त हूं. मैंने उनसे दिल्ली में मिलने की मांग की थी. लेकिन वह समय नहीं दे पाए.'