view all

तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 90 सीटों पर उतार सकती है उम्मीदवार: सूत्र

कांग्रेस का कहना है कि तेलंगाना में 7 दिसंबर के विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के नेतृत्व वाले महागठबंधन के बीच सीट बंटवारे को अंतिम रूप दिया गया है.

FP Staff

कांग्रेस का कहना है कि तेलंगाना में 7 दिसंबर के विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के नेतृत्व वाले महागठबंधन के बीच सीट बंटवारे को अंतिम रूप दिया गया है.

तेलंगाना मामलों के कांग्रेस प्रभारी आरसी खूंटिया के मुताबिक 'सीटों बंटवारे को अंतिम रूप दिया जा चुका है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मंजूरी मिलने के बाद इसका ऐलान किया जाएगा. कांग्रेस के सहयोगियों में राज्य में तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी), तेलंगाना जन समिति (टीजेएस) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) शामिल है.


हालांकि खूंटिया ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि राज्य में कांग्रेस कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. लेकिन पार्टी सूत्रों की मानें तो कांग्रेस के खाते में कम से कम 90 सीटें चुनाव लड़ने के लिए आएगी. लेकिन अभी प्रदेश के 119 विधानसभा क्षेत्रों में सीटों के बंटवारे का ऐलान होना अभी बाकी है.

वहीं टीजेएस के संस्थापक अध्यक्ष प्रोफेसर एम कोडंडरम का कहना है कि कांग्रेस ने 8-10 सीटों की पेशकश उनकी पार्टी को की है. हालांकि उनकी मांग 12 सीटों की थी. वहीं राज्य में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) चुनाव मैदान में अकेले उतर रही है. साथ ही तेलुगू देशम पार्टी के एक नेता का दावा है कि इनकी पार्टी को करीब 14 से 18 सीटें तक मिलने की उम्मीद है.