view all

Telangana Elections Results 2018: TRS मुख्यालय में जश्न शुरू, चंद्रशेखर राव जीते

एक तरफ जहां कांग्रेस ने EVM के साथ छेड़छाड़ कर दी तो वहीं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबु नायडु ने टीआरएस प्रमुख को बधाई दी

FP Staff

राज्य विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के एक बार फिर सत्ता में आने की प्रबल संभावना को देखते हुए पार्टी मुख्यालय - तेलंगाना भवन में मंगलवार की दोपहर जश्न शुरू हो गया.

तेलंगाना भवन को बड़ी खूबसूरती से सजाने के साथ ही बड़ी संख्या में टीआरएस कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों पर नाचते, आतिशबाजी करते और मिठाई बांटते नजर आए. आज सुबह मतगणना शुरू होने के बाद उपलब्ध रुझानों के मुताबिक, राज्य में टीआरएस 6 सीटें जीत चुकी है और 80 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 21 सीटों पर आगे चल रही है.


ये भी पढ़ें: तेलंगाना चुनाव नतीजे 2018: जानें रिजल्ट की 10 बड़ी बातें

मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने गजवेल विधानसभा क्षेत्र में 50 से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है.

साथ ही टीआरएस के नेता और मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव 30 से ज्यादा वोटों से जीत गए हैं.

वहीं आंध्रप्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने जनता के इस फैसले का स्वागत किया है. नायडू ने कहा है कि लोगों ने ये समझ लिया है कि बीजेपी ने पिछले 5 साल में कुछ नहीं किया. लोग अब विकल्प तलाश रहे हैं. लोग बीजेपी के खिलाफ लड़ाई में हमारे साथ हैं.

वहीं कांग्रेस ने तेलंगानी की हार के लिए फिर से ठीकरा EVM के सिर पर फोड़ दिया है. कांग्रेस ने तेलंगाना सीईसी को शिकायत की है कि EVM में छेड़छाड़ की गई है.

(भाषा से इनपुट)

ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh Results: शिवराज के घर पर अहम बैठक, सरकार बनाने के लिए जोड़-तोड़ शुरू