view all

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018: कड़ी सुरक्षा के बीच 119 सीटों पर आज डाले जा रहे हैं वोट

राज्य में सत्तारूढ़ टीआरएस, कांग्रेस की अगुवाई वाले गठबंधन और भाजपा में त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है

FP Staff

तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए पार्टियों के धुआंधार चुनाव प्रचार के बाद कुल 119 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं. राज्य में सत्तारूढ़ टीआरएस, कांग्रेस की अगुवाई वाले गठबंधन और भाजपा में त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है. तेलंगाना में पहली बार मतदाता सत्यापन पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) का उपयोग किया जा रहा है. मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो गया है और शाम 5 बजे खत्म होगा जबकि वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के रूप में चिन्हित की गई 13 सीटों पर मतदान शाम 4 बजे तक ही होगा.

राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी रजत कुमार ने बताया कि चुनाव में किसी भी गड़बड़ी से निपटने के लिए करीब 446 उड़नदस्ते मुस्तैद रहेंगे. वहीं, 448 निगरानी टीमें हालात पर नजर रखेंगी. साथ ही, 224 वीडियो निगरानी टीमें भी बनाई गई हैं. राज्य में कुल 2.80 करोड़ मतदाता विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. इस चुनाव के लिए कुल 32,815 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. अतिरिक्त महानिदेशक (कानून व्यवस्था) जितेंद्र ने बताया कि 25,000 केंद्रीय सुरक्षा बलों और अन्य राज्यों के 20,000 बलों सहित करीब एक लाख पुलिसकर्मी चुनाव ड्यूटी में लगाए गए हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि वामपंथी उग्रवाद प्रभावित सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई.