view all

तेलंगाना चुनाव 2018: राहुल ने प्रचार अभियान का किया आगाज, कृषि कर्ज माफी का दिया भरोसा

राहुल गांधी ने अपनी जनसभा में नरेंद्र मोदी और के चंद्रशेखर राव पर जनता से झूठे वादे करने का भी आरोप लगाया

FP Staff

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनावी राज्य तेलंगाना में प्रचार की शुरुआत करते हुए राज्य और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. शनिवार को राहुल ने राज्य के निर्मल जिले के भैंसा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि तेलंगाना में अगर उनकी पार्टी सत्ता में आएगी तो किसानों के दो लाख रुपए तक के कृषि कर्ज माफ कर दिए जाएंगे.

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और टीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव पर झूठे वादे करने और भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगाया. राहुल ने आरोप लगाया कि राव ने भीमराव आंबेडकर के नाम पर रखी गई परियोजना का नाम बदलकर उनका अपमान किया है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘तेलंगाना में परिवर्तन आएगा. केसीआर सरकार जाएगी. और केंद्र में बैठी नरेंद्र मोदी की सरकार भी जाएगी. मैं यहां झूठे वादे करने नहीं आया हूं. अगर आप झूठे वादे सुनना चाहते हैं तो केसीआर और मोदी के पास जाएं, वो आपसे झूठे वादे करेंगे.’

तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के प्रमुख पर निशाना साधते हुए राहुल ने आरोप लगाया कि उन्होंने परियोजना की डिजाइन बदल दी जिससे इसकी लागत 38 हजार करोड़ से बढ़कर एक लाख करोड़ रुपए हो गई. उन्होंने आरोप लगाया, ‘इसे (परियोजना को) एक लाख करोड़ का क्यों बनाया गया? क्योंकि मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार करना चाहते थे.’

राहुल गांधी ने कहा कि राजीव सागर और इंदिरा सागर परियोजनाओं में भी मूल लागत बढ़ाई गई. उन्होंने आरोप लगाया, ‘जब भी आप देखेंगे मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार में संलिप्त होते हैं तो फायदा उसके परिवार, रिश्तेदारों को मिलता है. 2014 में जैसे ही वो मुख्यमंत्री बने, केसीआर भ्रष्टाचार में शामिल हो गए और सभी फायदे अपने परिवार को देने लगे.’

राहुल ने वादा किया कि कांग्रेस जब भी केंद्र और राज्य में सत्ता में आएगी तो वो जनजातीय अधिकार विधेयक और भूमि अधिग्रहण कानूनों का अक्षरश: लागू करेगी. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी वादा करती है कि कृषि कर्ज के 2 लाख रुपए एक बार में माफ किया जाएगा. सिर्फ इतना ही नहीं हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि कपास के लिए किसानों को 7000 रुपए प्रति क्विंटल का दाम मिले.’ इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘न तो मोदी और न ही केसीआर किसानों को उनके उत्पादों का अच्छा मूल्य दिला सके.’

उन्होंने कहा कि केसीआर सरकार हर परिवार के लिए रोजगार, प्रत्येक अनुसूचित जाति और जनजाति परिवार के लिए 3 एकड़ जमीन और योग्यता रखने वाले सभी लोगों को दो कमरों वाला मकान देने जैसे वादों को पूरा करने में विफल रही.

राहुल ने कहा, ‘मोदीजी और केसीआर जहां कहीं भी गए वो केवल झूठे वादे करते हैं. आप मेरे सभी भाषण देखिए. मैं राजनीति में 15 वर्षों से हूं. हमने उनके कर्ज माफ करने का वादा किया (पहले). हमने किसानों के 70 हजार करोड़ रुपए का कृषि कर्ज माफ किया.’

तेलंगाना में एक ही चरण में 7 दिसंबर को चुनाव होने हैं. चुनाव के नतीजे बाकी के 4 चुनावी राज्यों के साथ 11 दिसंबर को आएंगे.

(भाषा से इनपुट)