view all

पटेल के कारण ही हम आज हैदराबाद में भारत माता की जय के नारे लगा रहे हैं: पीएम मोदी

उन्होंने मतदाताओं से तेलंगाना की खातिर शहीद हुए लोगों की याद में यह संकल्प लेने को कहा कि वे लोग कांग्रेस के एक भी उम्मीदवार को नहीं जिताएंगे

Bhasha

मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यदि सरदार वल्लभभाई पटेल ने हैदराबाद को निजाम के शासन से मुक्त नहीं कराया होता तो वहां की यात्रा के लिए पाकिस्तानी वीजा की जरूरत पड़ती. हैदराबाद रियासत का भारत में विलय कराने में पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका को याद करते हुए मोदी ने कहा कि देश के प्रथम गृहमंत्री के चलते ही हम आज के तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में ‘भारत मात की जय’ के नारे लगा सकते हैं.

मोदी ने चुनाव रैली में कहा कि यदि एक किसान के बेटे पटेल भारत के प्रथम प्रधानमंत्री बने होते तो किसानों की स्थिति खराब नहीं रहती. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस और टीआरएस का किसानों के बारे में बात करना उन्हें (दोनों पार्टियों को) शोभा नहीं देता. किसानों की आज की दशा के लिए कांग्रेस का 70 साल का शासन और टीआरएस सरकार के पांच साल जिम्मेदार हैं.’ उन्होंने नामदार (राहुल गांधी) से किसानों के लिए घड़ियाली आंसू नहीं बहाने को कहा.


कांग्रेस और टीआरएस लड़ रही हैं नूरा कुश्ती

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार तेलंगाना के विकास और राज्य के लोगों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने राज्य में केंद्र के कोष से संचालित विभिन्न परियोजनाएं भी गिनाईं. प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और टीआरएस तेलंगाना चुनाव में ‘नूरा कुश्ती’ लड़ रही हैं.

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस और टीआरएस परिवारवादी पार्टियां हैं. दोनों ही एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. दोनों ही वोट बैंक की और जाति आधारित राजनीति करती है. कांग्रेस भाई-भाई को आपस में लड़ाती है, हिंदुओं को मुसलमानों से लड़ाती है, गांवों को शहरों से भिड़ाती है. टीआरएस भी यही करती है.’

मोदी ने कहा के टीआरएस का मुस्लिम आरक्षण (बढ़ाने) के बारे में बात करना वोट बैंक की राजनीति है जो कांग्रेस लंबे समय से करती आ रही है. उन्होंने कहा कि राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री (के. चंद्रशेखर राव) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और एनडीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के ‘चेले’ हैं.

मोदी बोले तेलंगाना को बर्बाद कर देंगे चंद्रशेखर राव

उन्होंने कहा, ‘राव ने अविभाजित आंध्र प्रदेश में शुरुआती प्रशिक्षण पाया था, जब वह चंद्रबाबू नायडू सरकार में नौसिखुआ थे. बाद में वह दिल्ली गए और मैडम की सरकार में प्रशिक्षण लिया. एक व्यक्ति जिसने ऐसे गुरुओं के तहत प्रशिक्षण लिया हो वह निश्चित तौर पर तेलंगाना को बर्बाद कर देगा.’

प्रधानमंत्री ने कहा कि यदि आप तेलंगाना को इन लोगों के हाथों में और पांच साल सौंप देंगे तो आपकी कुर्बानी बेकार जाएगी, आपका भविष्य अंधकारमय हो जाएगा. उन्होंने मतदाताओं से तेलंगाना की खातिर शहीद हुए लोगों की याद में यह संकल्प लेने को कहा कि वे लोग कांग्रेस के एक भी उम्मीदवार को नहीं जिताएंगे.