view all

तेलंगाना चुनाव: सनसनी फैलाने के लिए औवैसी ने दिया 25 लाख वाला बयान- कांग्रेस

ओवैसी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा था तेलंगाना में रेली रद्द करने के लिए कांग्रेस ने उन्हें 25 लाख रुपए का ऑफर दिया था

FP Staff

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के आरोपों का खंडन करते हुए कांग्रेस ने उनपर पलटवार किया है. दरअसल मंगलवार को ओवैसी ने कहा था तेलंगाना में रेली रद्द करने के लिए कांग्रेस ने उन्हें 25 लाख रुपए का ऑफर दिया था. उनके इस बयान पर कांग्रेस नेता महेश्वर रेड्डी ने पलटवार करते हुए कहा है कि ओवैसी ने केवल सनसनी फैलाने के लिए एेसा बयान दिया है.

रेड्डी ने कहा कि, ' मैंने ओवैसी से कभी बात नहीं की. केवल सनसनी फैलान के लिए उन्होंने कहा कि मैंने उन्हें 25 लाख का ऑफर दिया है.' कांग्रेस नेता ने कहा 'जो शख्स पहले से ही हजारों करोड़ों का मालिक है उन्हें मैं कैसे 25 लाख का ऑफर दे सकता हूं.' उन्होंने कहा कि, 'अगर ओवैसी इस बयान को सच साबित कर देते हैं तो मैं राजनीति छोड़ने के लिए तैयार हूं.'


ओवैसी ने क्या कहा था?

इससे पहले ओवैसी ने कहा था कि तेलंगाना में चुनावी रैली रद्द करने के लिए कांग्रेस ने 25 लाख रुपए की पेशकश की थी. ओवैसी ने कहा कि यह ऑफर उन्हें आदिलाबाद जिले के निर्मल विधानसभा क्षेत्र में की जाने वाली उनकी रैली को रद्द करने के लिए दिया गया था. लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया. उन्होंने कहा कि उन्हें खरीदा नहीं जा सकता. अहंकार में चूर कांग्रेस की पोल खोलने के लिए इससे ज्यादा और क्या सबूत पेश करें.

7 दिसंबर को होगी वोटिंग

तेलंगाना विधानसभा की 119 सीटों के लिए 7 दिसंबर को वोटिंग होनी है. इसी दिन राजस्थान में भी चुनाव होने हैं. तेलंगाना समेत पांचों चुनावी राज्यों के नतीजे 11 दिसंबर को घोषित होंगे.