view all

तेलंगाना विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने जारी की पहली लिस्ट, 38 उम्मीदवारों के नाम शामिल

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद बीजेपी ने तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की

FP Staff

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद बीजेपी ने तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है. इसी क्रम में बीजेपी ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 38 उम्मीदवारों वाली पहली लिस्ट जारी कर दी है.

7 दिसंबर को तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों पर चुनावहोंगे और इसके नतीजे 11 दिसंबर 2018 को घोषित किए जाएंगे. यहां बीजेपी और सत्तारूढ़ टीआरएस के बीच कड़ी टक्कर है. राज्य में कांग्रेस, टीजेएस, टीडीपी और सीपीआई ने महागठबंधन की घोषणा की है.

बीजेपी ने शनिवार को राज्यों में उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाने के लिए केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक की थी. इसमें प्रधानमंत्री मोदी, बीजेपी अध्यक्ष समेत अन्य पार्टी नेता मौजूद थे.

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण में 12 नवंबर को नक्सल प्रभावित इलाके की 18 सीटों पर वोटिंग होगी. वहीं 20 नवंबर को दूसरे चरण में 72 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा.

मध्य प्रदेश और मिजोरम में चुनाव आयोग ने एक ही चरण में 28 नवंबर को वोटिंग कराने का फैसला किया है. राजस्थान और तेलंगाना में 7 दिसंबर को मतदान है.

पांचों राज्यों में चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे. 6 अक्टूबर को विधानसभा चुनावों की घोषणा होने के बाद इन सभी 5 राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू है.