view all

IRCTC होटल मामला: तेजस्वी ने CBI के सामने पेशी के लिए समय मांगा

तेजस्वी के वकील ने भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई के सामने पेश होने के लिए 15 दिन का समय देने का अनुरोध किया

Bhasha

आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कथित भ्रष्टाचार के एक मामले में पूछताछ के लिए पेश होने के लिए सीबीआई से 15 दिन का समय मांगा है. सीबीआई से जुड़े सूत्रों ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी.

यह मामला साल 2006 में आईआरसीटीसी के दो होटलों के संचालन का ठेका एक निजी कंपनी को देने में कथित भ्रष्टाचार से जुड़ा है.


तेजस्वी को समन भेजकर मंगलवार को पेश होने को कहा गया था लेकिन उनकी जगह आए उनके वकील ने जांच दल के सामने पेश होने के लिए और वक्त देने का अनुरोध किया.

ये ठेके 2006 में दिए गए थे जब तेजस्वी के पिता लालू यादव रेलवे मंत्री थे.

इस मामले में आरोप है कि रेल मंत्री रहते हुए लालू यादव ने भारतीय रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) द्वारा रांची और पुरी में संचालित दो होटलों की देखरेख का काम सुजाता होटल को दे दिया. इस कंपनी के मालिक विनय और विजय कोचर हैं. आरोप है कि लालू परिवार को इसके बदले बेनामी कंपनी के जरिए पटना में मौके की एक लोकेशन पर तीन एकड़ का एक भूखंड मिला.

एफआईआर में आरोप लगाया गया कि लालू ने रेल मंत्री रहते हुए अपने पद का दुरूपयोग करते हुए कोचर को अनुचित लाभ पहुंचाया. यह भी आरोप है कि उन्होंने बेनामी कंपनी डिलाइट मार्केटिंग कंपनी के जरिए ‘कीमती भूखंड’ हासिल कर लिया और इसके बदले में ‘बेईमानी और धोखाधड़ी’ के जरिए दो होटलों का पट्टा दे दिया.