view all

पहले वो लालू से डरते थे, अब 28 साल के नौजवान से डर रहे हैं- तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने अपने ऊपर लगे आरोपों को साजिश करार दिया

FP Staff

बिहार में नीतीश की कैबिनेट बैठक में शामिल होने के बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई दी है. तेजस्वी यादव मीडिया से बात करते हुए अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बीजेपी की साजिश बताया.

तेजस्वी यादव ने कहा, भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति रही है. हमारे ऊपर लगे भ्रष्टाचार के सभी आरोप बीजेपी की साजिश है. बीजेपी को हम आने वाले समय में मुंहतोड़ जवाब देंगे.'


तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन अटूट है और अटूट रहेगा. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता हमारे साथ खड़ी है. बीजेपी पर हमला बोलते हुए बोले, 'पहले वो लालू यादव से डरते थे. अब वो 28 साल के नौजवान से डर रहे हैं. ये हमें लगातार बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं. हमने गरीबों की बात की, किसान और मजदूरों की बात की. हम पिछड़े परिवार से आते हैं इसलिए हमें लगातार निशाना बनाया जा रहा है.'

तेजस्वी यादव पहली बार बीजेपी सरकार पर इतने तीखे हमले कर रहे थे. कैबिनेट बैठक में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ लालू यादव के दूसरे बेटे और स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव भी शामिल हुए थे.

बैठक के बाद तेजस्वी यादव बोले, एक बच्चा गलत काम कैसे कर सकता था. हमारे ऊपर जो आरोप लगाए जा रहे हैं वो तब के हैं जब मैं 13-14 साल का था. एक बच्चा जिसकी मूंछ भी नहीं आई हो वो गलत काम कैसे कर सकता है. जब हम सत्ता में आए, जब हमें पावर मिला, मंत्रालय मिला तब तो हमने गलत काम किया नहीं. फिर 13-14 साल की उम्र में क्यों गलत काम करेंगे'

तेजस्वी यादव ने कहा कि हम बीजेपी के खिलाफ खड़े रहेंगे और बिहार से ही नहीं पूरे देश से बीजेपी का सफाया करेंगे. इस दौरान उन्होंने मीडिया पर भी हमला बोला. तेजस्वी यादव ने कहा कि मीडिया में बीजेपी माइंडेड कुछ गुंडे गलत खबरें प्रसारित कर रहे हैं.