view all

नीतीश कुमार 'रणछोड़' हैं: तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार में अगर हिम्मत थी तो मुझे बर्खास्त क्यों नहीं किया?

Bhasha

बिहार के विधानसभा में पेश विश्वास मत प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्हें रणछोड़ कहा. उन्होंने कहा कि संघ मुक्त भारत बनाने की बात कहने वाले नेता ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के सामने घुटने टेक दिए.

तेजस्वी ने खुद को स्वच्छ राजनीति करने वाला बताते हुए कहा कि मंत्री के रूप में टेंडर की कोई फाइल उन्होंने खुद नहीं निबटाई. तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार में अगर हिम्मत थी तो मुझे बर्खास्त क्यों नहीं किया? उन्होंने कहा कि साजिश के तहत मुझे और मेरे परिवार को फंसाया गया.


स्वार्थी हैं नीतीश

उन्होंने नीतीश को स्वार्थी बताते हुए कहा कि नीतीश को हमारी जरूरत थी तो हमारे साथ आ गए और आज बीजेपी की जरूरत थी तो सुशील कुमार मोदी के साथ आ गए.

इसके पूर्व बिहार विधानसभा के विशेष सत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी मंत्रिपरिषद के पक्ष में विधानसभा में विश्वास मत का प्रस्ताव पेश किया.

सत्र प्रारंभ होने के पहले आरजेडी और कांग्रेस के सदस्यों ने विधानसभा में जमकर हंगामा किया और नीतीश कुमार को धोखेबाज कहते हुए जमकर नारे लगाए.