view all

कुर्सी के मोह में संघयुक्त भारत पर काम कर रहे हैं नीतीश: तेजस्वी यादव

नीतीश कुमार के संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ महायज्ञ में भाग लेने के कार्यक्रम पर तेजस्वी यादव ने चुटकी ली.

Bhasha

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बुधवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ महायज्ञ में भाग लेने के कार्यक्रम पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने चुटकी लेते हुए कहा कि कुर्सी के मोह में नीतीश संघयुक्त भारत बनाने पर काम कर रहे हैं.

प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया, ‘संघमुक्त भारत की बात करने वाले नीतीश जी कुर्सी के लोभ-मोह और मोदी जी के डर से अब मोहन भागवत जी से मिलकर संघयुक्त भारत की पहल करेंगे.’


मुख्यमंत्री और भागवत ने बुधवार को आरा जिले के चंदवा में रामानुज स्वामीजी महाराज की 1000वीं जयंती पर आयोजित समारोह के समापन पर महायज्ञ में भाग लिया.

गौरतलब है कि बीजेपी के साथ मिलकर मौजूदा सरकार बनाने से पहले, 2015 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद नीतीश ने आरजेडी प्रमुख लालू यादव की पार्टी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी. लालू के पुत्र तेजस्वी यादव उस सरकार में उपमुख्यमंत्री थे. फिलहाल लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव रेलवे टेंडर घोटाले के आरोपों का सामना कर रहे हैं, वहीं लालू की बेटी मीसा यादव भी बेनामी संपत्ति के मामले में फंसी हुई हैं.