view all

पिता लालू यादव की गैरमौजूदगी में हुई तेजप्रताप की सगाई

तेजप्रताप की मंगेतर ऐश्वर्या आरजेडी विधायक चंद्रिका राय की बेटी हैं और पूर्व सीएम दरोगा प्रसाद राय की पोती हैं

FP Staff

बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की बुधवार को ऐश्वर्या राय से सगाई हुई. सगाई का कार्यक्रम पटना के होटल मौर्य में हुआ. ऐश्वर्या आरजेडी विधायक चंद्रिका राय की बेटी हैं और पूर्व सीएम दरोगा प्रसाद राय की पोती हैं.

लालू प्रसाद यादव अभी चारा घोटाले मामले में रांची जेल में बंद हैं. इसको लेकर तेज प्रताप ने अपने सगाई को लेकर यह ट्वीट भी किया कि miss you papa. इस ट्वीट को उनके छोटे भाई तेजस्वी ने भी रिट्वीट किया.

दरोगा राय 16 फरवरी 1970 से लेकर 22 दिसंबर 1970 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे. दरोगा राय के बेटे चंद्रिका राय बिहार सरकार में मंत्री रह चुके हैं.

ऐश्वर्या की तीन बहनें और एक भाई है. वो सबसे बड़ी हैं. ऐश्वर्या की पढ़ाई पटना के नॉट्रेडम स्कूल से हुई है. उच्च शिक्षा के लिए वो दिल्ली आ गई और एमबीए की पढ़ाई की.

ऐश्वर्या का परिवार मूलतः बिहार के छपरा में परसा का रहने वाला है. उनके पिता फिलहार परसा से विधायक हैं. तेजप्रताप की होने वाली पत्नी ऐश्वर्या को परिवार वाले झिपसी के नाम से भी बुलाया करते हैं. जब ऐश्वर्या का जन्म हुआ तो हल्की-हल्की बारिश हो रही थी. भोजपुरी इलाके में इसे झिपसी कहा जाता है.

लालू के परिवार में चार साल बाद एक बड़ा पारिवारिक आयोजन हो रहा है. इससे पहले 2014 में लालू की सबसे छोटी बेटी की राज लक्ष्मी की शादी मुलायम सिंह के पोते से हुई थी.

12 मई को तेज प्रताप यादव की शादी ऐश्वर्या राय से होगी.